
खिजरसराय थाने में पदस्थापित दो पुअनि के सेवानिवृति के बाद रविवार को थाना परिषर में एक कार्यक्रम आयोजित कर बिदाई दी गई। इस अवसर पर बीडीओ पवन कुमार ठाकुर अंचल अधिकारी विनोद कुमार चौधरी के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश राम एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावे अन्य जनप्रतिनिधी भी उपस्थित रहें। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त पदाधिकारी बलेंद्र सिंह एवं नरेंद सिंह को एक वेहतर पदाधिकारी के साथ बेहतर इंसान बताया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनोधियो ने भी दोनो को एक वेहतर अधिकारी बताया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह एवं बलेंद्र सिंह ने सभी को आभार व्यक्त किया । मौके पर जिला पार्षद कुंदन कुमार समाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार , मुन्ना कुमार मयंक , केदार प्रसाद एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार , खिजरसराय संवाददाता