
परैया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को नेउरिया की सेवानिवृत एएनएम वीणा देवी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानी गौरव कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार, बीसीएम राकेश कुमार, यूनिसेफ के राजेश पांडेय, एमएंडई अरुण यादव सहित प्रखंड क्षेत्र की सभी एएनएम उपस्थित हुई। लगातार कई वर्षों तक नेउरिया जैसे सुदूरवर्ती गांव में स्वास्थ्य सेवा देने वाली एएनएम की सेवाभावना व कार्यकाल को सभी ने एक स्वर से सराहा। कर्मियों ने सेवानिवृत एएनएम को उपहार देकर विदा किया गया। इस अवसर पर एएनएम अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, रंजना कुमारी, विभा कुमारी सहित दर्जनों एएनएम उपस्थित हुए।
रिपोर्ट:- सहजानंद सरस्वती