
बेलागंज प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित दोनों सहकारिता पदाधिकारी भगवान प्रसाद और दीपक कुमार के स्थानांतरण के बाद उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वहीं नवपदस्थापित सहकारिता पदाधिकारी प्रियरंजन कुमार का स्वागत किया गया।
प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित विदाई सह अभिनंदन समारोह में नवपदस्थापित अधिकारी और स्थानांतरित अधिकारियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं किसानों ने दोनों अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं नवपदस्थापित अधिकारी से किसानों के हित में कार्य करने की अपील की। मौके पर बीडीओ कुंदन कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह, पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार, उमेश यादव, अजीत कुमार, शैलेन्द्र कुमार, बिपिन कुमार, विकास कुमार, मुखिया वृन्दा प्रसाद, अनील कुमार, समाजिक कार्यकर्ता रंजेश कुमार, ज्ञान प्रकाश आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट -अजीत कुमार ,बेलागंज