
सोमवार को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु सेवा समिति के बैनर तले अध्यक्ष केशव लाल भैया की अध्यक्षता में देवघाट स्थान विष्णुपद पर फल्गु महाआरती का कार्यक्रम संम्पन हुआ। इस कोरोना महामारी से विश्व को मुक्ति मिले और महाआरती की परंपरा न टूटे , इसी कारण दो ही गयापाल ब्रह्मामण द्वारा कोरोना महामारी के सारे नियमों का पालन करते हुए बिना दर्शनार्थी के ही यह आरती सादगी के साथ सम्पन की गई। नारायण विष्णुपाद श्रीफल्गु कृपा से महामारी से हमलोग मुक्त हो, सभी का मंगल हो, फल्गु सेवा समिति यही कामना करती है। मिडिया प्रभारी छोटू बारिक ने बताया कि आरतीकर्ता शिवम अग्निवार और रंगनाथ विठ्ठल इस महाआरती में फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष केशव लाल भैया सचिव बिनोद मेहरवार, सह सचिव राजू भैया, सदस्य आशीष कटरियार, अश्विनी गायब, चेतन गायब, माधव धोकडी, गोपी धोकडी, शम्भू गुर्दा, बैजू चौधरी , बाबू गुर्दा , गोविंद गुपुत, मुन्ना गुर्दा ,बाबू गुर्दा, गोकुल दुबे की उपस्थिति रही।
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल