रक्तवीरों को किया गया सम्मानित


टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर के चकला पर मुहल्ले में बुधवार को एकदिवसीय निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सागर कुमार एवं शिखा मेहता ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में लगभग 300 लोगो का नेत्र जांच किया गया। आई मेडिकल टीम एवं यू ब्लड बैंक द्वारा आयोजित नेत्र जांच कैम्प में स्थानीय रक्तदाताओं, समाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेहता ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और महादान बताया। वहीं उप मुख्य पार्षद सागर कुमार ने कहा कि अपने जीवन में स्वयं लगभग 50 बार रक्तदान कर चुके है व लोगो को इसके लिए प्रेरित करते है। सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। शिविर में पटना के डॉ संजीव कुमार, डा. अतुल कुमार, विश्वजीत सिंह, मिथिलेश कुमार की टीम ने नेत्र जांच और उचित सलाह दी। शिविर को सफल बनाने में युवा सामाजिक कार्यकर्ता सैयद खालिद रसूल उर्फ हज्जु, फैजी, दीपक, सुरेंद्र कुमार, सुशील मिश्रा साहिल, चन्दन, रामु, आदर्श आदि युवाओं सराहनीय योगदान दिया।