

रविभूषण सिन्हा, वजीरगंज(गया) ; नशा मुक्ति अभियान के तहत गुरुवार को केदारनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरमा में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली तथा संबंधित स्लोगन एवं चित्रों की प्रदर्शनी लगाई । रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रिका राम खुद कर रहे थे, जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । प्रदर्शनी में लगे नारों एवं चित्रों को देखने के लिए आसपास के महिला पुरुष भारी संख्या में जुटे । इस दरम्यान प्रधानाध्यापक चंद्रिका राम ने कहा कि नशा पान चाहे किसी भी तरह का हो वह हानिकारक ही है। नशा मुक्ति का तात्पर्य केवल शराब छोड़ने से ही नहीं है ,बल्कि गांजा , सिगरेट , तंबाकू सहित अन्य वैसे सभी वस्तुओं का सेवन बंद करना होगा जो नशा की श्रेणी में आता है । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का अभियान केवल शराब मुक्ति नहीं बल्कि नशा मुक्त बिहार बनाने का है । इसलिए हम सब मिलकर सभी प्रकार के नशा पान का त्याग करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें । उन्होंने छात्र-छात्राओं से भी अपील किया कि वे अपने घरों में नशा मुक्ति का संदेश दें , जिससे कि हर घर नशा मुक्त होकर बिहार के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने में योगदान दें ।