
अतरी थाना परिसर में शनिवार को अतरी सीओ मिट्ठू प्रसाद एवं थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार की मौजूदगी में जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद का निष्पादित किया गया। सीओ ने बताया कि 7 पूर्व का लंबित मामले था तथा तीन नए मामले कुल 10 मामले की सुनवाई की गई। जिसमें 5 मामले की निष्पादित की गई है। रामाशीष यादव बनाम सिद्धेश्वर यादव वीरेंद्र यादव बनाम रामजन्म प्रसाद तुलसी यादव बनाम सुखदेव यादव विनोद मांझी बनाम नरेश मांझी चमेली देवी बनाम उपेंद्र यादव। इन पांच लोगों के मामला को निष्पादित किया गया है। शेष पांच मामले की सुनवाई 11 दिसंबर को की जाएगी। उसके लिए नोटिस निर्गत कर दिया गया है। इस मौके पर उच्च वर्गीय लिपि हरेंद्र कुमार कर्मचारी जयप्रकाश नारायण के साथ कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता