वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

एक तरफ बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर जहां राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है तो दूसरी तरफ शराब माफिया अपनी कारिस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस एम्बुलेंस को दूर से ही देखकर ट्रैफिक पुलिस रास्ता साफ करने में जुट जाती है। ताकि इसमें ले जाए जा रहे मरीज का इलाज समय से शुरू हो जाए और उसकी जान बच जाए। शराब माफिया इसी समझ का फायदा उठाने के लिए बुधवार को एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर उत्तर प्रदेश से चलकर औरंगाबाद जिले के रास्ते गया जिला में प्रवेश कर शहर की ओर रुख कर रहे थे कि गया जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के एटी गेट नम्बर 5 के पास शराब के कार्टन से भरी एम्बुलेंस को रोकना चाहा। शराब माफिया गिरोह से जुड़ा एम्बुलेंस चालक इतना शातिर निकला कि गिरफ्तार होने से पहले ही एम्बुलेन्स को छोड़ कर फरार हो गया। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि एम्बुलेंस सहित 1800 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया है। वही यहीं पर एक मारुति वैन से 216 बोतल शराब के साथ झारखंड की राजधानी रांची के रहनेवाले सोहन प्रसाद उरांव तथा शिवा तिग्गा को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। टीम में निरीक्षक उत्पाद अरविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार, उत्पाद आरक्षी, सैप के जवान शामिल थे। मारुति वैन से शराब झारखंड से पटना की ओर ले जाना था, लेकिन गया में ही पकड़ी गई। जबकि एम्बुलेंस से शराब उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी।