वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


सूबे में एक ओर जहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है, वहीं मौत के सौदागर बने शराब माफिया अपनी बाजीगरी से बिहार में शराबबंदी को अंगूठा दिखा रहे हैं। उत्पाद विभाग की टीम इन माफिया तंत्र पर मानो पहरा लगा दिया है, इसी का परिणाम है कि चेकपोस्ट पर अन्य प्रदेशों की जा रही शराब की तस्करी पर कुछ हद तक अंकुश लगाने में सफल है। इस विभाग का सूचना तंत्र काफी विकसित कहा जा सकता है कि सटीक जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने में जुट जाती है और शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगा कर माफिया को कमजोर करने की कोशिश में सफल हो रहा है। इसी का परिणाम है कि डोभी चेकपोस्ट पर एक बोलेरो वाहन में छिपाकर पटना की ओर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को समय से जब्त कर लिया है। सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रेम प्रकाश ने बताया कि 625 बोतल देशी शराब ‘लैला’ बरामद की गई है। दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। दोनों पटना जिले के खुशरूपुर थाना के लोदीपुर का रहनेवाला राहुल और संजीव कुमार है। उन्होंने बताया कि बोलेरो वाहन की छत (roof) में शराब छिपाकर झारखंड के बरही से लेकर पटना ले जाया जा रहा था।