
गया जिला उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के माफियाओं पर नकेल कसने में कामयाब रही है। डोभी चेकपोस्ट से टीम ने एक ट्रक से 585 कार्टून में रहे 14 हजार 520 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत लाखों में आंकी गई है। जब्त शराब 5520 लीटर है। इस मामले में ट्रक संख्या WB 59C/ 6355 है। छापेमारी टीम में निरीक्षक उत्पाद दीपक कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद, एएसआई नागो लकड़ा के साथ सैप व उत्पाद विभाग के जवान शामिल थे। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि छापेमारी दल को देख ट्रक चालक वाहन सहित शराब को छोड़कर भागने में सफल रहा है। आगे की कार्रवाही की जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर सम्बंधित विभाग और पुलिस महकमे को कड़े निर्देश देते हुए अवैध शराब के कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने को कहा है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल