
सूबे में कथित जहरीली शराब कांड में हुई मौत के बाद गया जिला उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चुलाई शराब के कई भट्ठियों और ठिकाने को ध्वस्त किया है। सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रेम प्रकाश ने बताया कि विभाग को मिली गुप्त सूचना पर जिले के बाराचट्टी, बेलागंज और चाकन्द थाना क्षेत्रों में शराब की अवैध भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए करीब करीब सात हजार किग्रा जावा महुआ को नष्ट करने की कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम द्वारा किया गया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल