
टिकारी संवाददाता: टिकारी में अनुमंडलीय व्यवहार न्यालय उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह ने अपने संबोधन में कहा कि सबको न्याय मिले इस आशा से अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय आप सबको समर्पित कर रहे है। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर भी न्यायिक व्यवस्था को काफी प्रभावित करता है। इसलिए इस न्यायालय में भी सारी सुविधाएं हो ऐसी आशा करता हूं। सुप्रीम कोर्ट के नेशनल कोर्ट मैनेजमेंट कमिटी द्वारा भी यह माना गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर का सीधा कनेक्शन है। अधिक से अधिक वाद के निपटारा करने के उद्देश्य से न्यायालय के मॉर्निंग आवर को रद्द कर दिया गया है। न्यायमूर्ति शाह ने कहा कि शीघ्र ही कारा एवं अन्य सुविधाओं के बहाल होते ही टिकारी में क्रिमिनल कोर्ट एवं एडीजे कोर्ट की स्थापना की जाएगी। अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न्यायिक व्यवस्था के पहिया होते है। इनके बिना न्यायिक प्रक्रिया सम्पन्न होना सम्भव ही नही है।