वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन गया शाखा कार्यालय में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में ईसीआर के यू हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू मिथलेश कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही। रेलवे के तमाम विभागों से आए हुए कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज की परिवेश में तनाव प्रत्येक कर्मचारियों पर अलग-अलग है। चाहे कार्य का तनाव को या घरेलू तनाव। दोनों प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कर्मचारियों को प्रभावित करती है या मानसिक अवसाद की ओर ले जाती है। इससे उभरने के लिए कार्यस्थल पर स्वच्छ वातावरण ,खुशनुमा माहौल ,सहकर्मी एवं अधिकारियों के साथ सहयोग की भावना के अलावा नित्य योग एवं ध्यान को अपनाकर तथा परिवार के साथ समय बिताकर मानसिक तनाव को कम किया जा सकता है। जिससे आपके कार्यों पर निरंतर सुधार होता जाएगा और परिवारिक माहौल भी शांतिपूर्ण होगा। सर्वप्रथम तनाव के कारण को ढूंढना होगा तत्पश्चात उसका हल निकालना होगा। इस अवसर पर कामरेड मिथिलेश कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव ,राजीव रंजन कुमार, मुन्नी कुमारी, नर्मदा शांडिल्य, नीरज कुमार के अलावा बहुत सारे विभिन्न विभागों से आए हुए रेल कर्मचारी उपस्थित थे। यह जानकारी उत्तम कुमार मीडिया प्रभारी ईसीआरकेयू शाखा गया ने दी।