
पटना: मंगलवार को बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा 2014 से वन विभाग के एलडीसी पद के लिए 53 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। बता दें वर्ष 2014 से ही इन अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया लंबित थी। पटना के अरण्य भवन के संजय ऑडिटोरियम में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जब इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला तो उपस्थित सभी अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी छलक पड़ा। वहीं इस मौके पर गया जिले से रामबाबू कुमार, रोहित कुमार, उदय कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार भारती को भी पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के हाथो नियुक्ति पत्र दिया गया।


2014 से लंबित थी बहाली प्रक्रिया
ज्ञात हो इस परीक्षा के लिए 2014 में फार्म भरवाया गया था और 2016 में परीक्षा ली गई थाई। जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया। लेकिन फिर से 2019 में पीटी और 2020 में mains exam लिया गया। वहीं 2021 में टाइपिंग तथा दिसंबर 2021 में बीएसएससी के द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अक्टूबर 2022 से बहाली प्रक्रिया प्रारंभ किया गया।
गया के एक अभ्यर्थी रामबाबू ने मगध लाइव को बताया की हमलोग काफी वर्षो से इंतजार में थे कुछ साथी तो हिम्मत भी हार चुका था , पर वर्तमान राज्य सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार का वादा पूरा करते हुए हमलोग को नियुक्ति पत्र मिला इसके लिए लिए माननीय पर्यावरण मंत्री को आभार प्रकट करता हूं।
इस मौके पर वहीं विभाग की ओर से प्रिंसिपल सेक्रेट्री अरविंद कुमार चौधरी , एडिशनल सेक्रेटरी ओम प्रकाश यादव, सीपी खंडूजा, आशुतोष कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।