वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल



गया-हजारीबाग ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर शुक्रवार की आधी रात के बाद मालगाड़ी से एक हाथी टकरा गया। जिससे ट्रेन के इंजन सहित कुछ बोगियां पटरी से उतर गई। इस घटना के कारण गया-कोडरमा-हजारीबाग रेलखंड पर रात 12:30 बजे के बाद ट्रेन परिचालन ठप पड़ गया। कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। घटना चिचाकी गरैया के किमी संख्या 337/24 के पास हुई। कोडरमा आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डाउन दिशा से आ रही एक मालगाड़ी जैसे ही चिचाकी गरैया के पास पहुंची ही थी कि जंगल से एक विशाल हाथी अचानक रेल पटरी पर आ गया। चालक को कुछ समझ में आता तब तक ट्रेन के इंजन से हाथी टकरा गया। जिससे हाथी की मौत हो गई और ट्रेन बेपटरी हो गई। इसके बाद वन विभाग, रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह से लाइन को क्लियर कराया गया। जिसके बाद अप लाइन पर सुबह 3 बजे से और डाउन लाइन पर 6:30 बजे ट्रेन परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो पाया। जिसके कारण राजधानी एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनें देरी से चली। जो ट्रेन जहां तक पहुंच गई थी, वही रोक दिया गया था।