
बिजली चोरी के खिलाफ साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा की गई छापेमारी में शुक्रवार को सात मामले पकड़े गए। थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए करीब 4 लाख 36 हजार 793 रुपया जुर्माना भी किया गया है। एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता बलवीर प्रसाद बागिश ने बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के बालाजी नगर रोड नंबर-1 में लीला देवी के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। 63,985 रुपया फाइन किया गया। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के ताज कॉलोनी में धीरज कुमार के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। मामला दर्ज कराते हुए 40,826 रुपया जुर्माना किया गया। शहीद रोड में राजू स्वीट्स एंड स्नैकस प्रतिष्ठान में बिजली चोरी पकड़ी गई है। 89,162 रुपया जुर्माना किया गया। जीबी रोड के गन्नी मार्केट के मो. सरबर खान द्वारा बिजली चोरी को लेकर इस पर 1,24,150 रुपया फाइन किया गया। टेकारी रोड बजरंग मार्केट के संजय कुमार अग्रवाल पर 67,610 और टिकारी रोड नरसिंह मंदिर के पास विकास कुमार ज्योति की दुकान में बिजली चोरी पकड़ जाने पर 38,590, रंजीत कुमार केसरी के प्रतिष्ठान में 12,470 रुपया जुर्माना किया गया। साथ ही संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।