
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

चंदौती पावर ग्रिड से गया शहर में आपूर्ति की जाने वाली बिजली 18 जनवरी को दो घंटे पूरी तरह से ठप रहेगी। चंदौती ग्रिड(ट्रांसमिशन) के सहायक कार्यपालक अभियंता आफताब आलम द्वारा जारी एक पत्र में बताया गया है कि 18 जनवरी को दिन के 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 1 बजे प्लांट में प्रिवेंटिव मेंटेनेन्स वर्क के कारण गया शहर में दो घंटे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी। livemagadh अपने वीवर्स को इस खबर के माध्यम से इसकी पूर्व सूचना देते हुए अपील करती है कि बिजली आधारित जितने भी कार्य हैं उसे समय से पहले ही निबटा लें। विशेषकर पीने का पानी संग्रहित कर लें, ताकि इसकी समस्या नहीं हो।