
बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले के लिए बुरी खबर है। बात सिर्फ कनेक्शन धारी की ही नहीं इसका खामियाजा पूरे गांव को भुगतना पड़ेगा। जी हां आपने सही पढ़ा बिहार में बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सख्त दिख रही है। बिजली विभाग ने नया फरमान जारी किया है जिसमे ऐसे गांव जिसका 85 फीसदी बिजली बिल बकाया है वैसे गांवो का बिजली कनेक्शन काटी जा रही है।
गया में करीब 1549 गांवो के बिजली कनेक्शन पर आफत

बिजली विभाग द्वारा गया के इमामगंज प्रखंड में 149, डोभी प्रखंड में 78 , मोहनपुर प्रखंड में 109 , आमस प्रखंड में 65 , गुरारू प्रखंड में 73 , बांकेबाजार में 154 , डुमरिया में 151, शेरघाटी में 109, मानपुर में 27 , अतरी प्रखंड में 35 , खिजरसराय में 74, निमचक बथानी प्रखंड में 28, टनकुप्पा में 49, मोहड़ा प्रखंड में 34, फतेहपुर प्रखंड में 65, वजीरगंज में 119 ,बाराचट्टी में 69 , चंदौती में 27, बोधगया में 14, चाकंद में 18 , बेलागंज में 17 , टिकारी में 56 , गया ग्रामीण 29 गांवो के बिजली कनेक्शन काटी जायेगी।
बिजली विभाग के द्वारा इसके लिए चिन्हित गांवो में पोस्टर चिपका कर सूचित किया जा रहा है। बिजली विभाग के द्वारा फतेहपुर प्रखंड के कई गांवों में पोस्टर चिपकाया गया है।