महताब अंसारी, कोंच

कोंच प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी को लेकर की गई छापेमारी में विद्युत विभाग ने शनिवार को एक को बिजली चोरी करते पकड़ा। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
जानकारी देते हुए विभाग के कनीय अभियंता सुमन पटेल ने बताया कि गठित छापेमारी टीम के साथ गौहरपुर पंचायत के सिंदुआरी अवस्थित उपभोक्ता राम उदय पासवान पिता सतन पासवान के निरीक्षण के क्रम में पाया कि उपभोक्ता द्वारा सर्विस वायर में बायपास कराकर विद्युत उपभोग किया जा रहा था। जिसे लेकर 5692 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है। वही, कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।