रिपोर्ट – महताब अंसारी कोंच

कोंच। मंझियावां पंचायत के ग्राम बिजहरा में विद्युत विभाग के द्वारा एक उपभोक्ता को 8 माह में ही 11,53,885 रुपये का बिजली बिल आने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है जिसे लेकर कनीय अभियंता को सुधार के लिए आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में ग्राम बिजहरा निवासी नंद किशोर यादव ने बताया कि मेरा विद्युत कनेक्शन बीते वर्ष 2022 के जुलाई माह में हुआ था और बिजली का बिल 11,53,885 रुपये का आ गया है जिससे परेशान हूँ। उपभोक्ता ने एक आवेदन कनीय अभियंता सुमन पटेल को दिया है। वहीं, इस संबंध में कनीय अभियंता सुमन पटेल ने आवेदन के आलोक में कहा कि सुधार कर दिया जाएगा।