
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत समिति प्रमुख, उप मुखिया और उप सरपंच के चुनाव के तिथि की घोषणा कर दी गई है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो उपमुखिया और उप सरपंच के लिए 20 दिसंबर तक अधिसूचना निर्गत किया जाएगा। जबकि इस पद के लिए 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक चुनाव करने का निर्णय लिया गया है। वही पंचायत समिति प्रमुख के लिए 19 दिसंबर तक अधिसूचना निर्गत की जाएगी। जबकि 27 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक इसका चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा। वही जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 19 दिसंबर तक अधिसूचना निर्गत किया जाएगा। जबकि 27 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी के बीच चुनाव करा लिए जाएंगे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल