
टिकारी प्रखंड के 22 पंचायतों में सम्पन्न हुए द्वितीय चरण के निर्वाचन कार्य के बाद नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को उनका निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए कार्यालय परिसर में अलग अलग पंचायतों के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गए हैं। जंहा मतगणना के बाद निर्वाचित घोषित किए गए पंचायत प्रतिनिधियों को उनका निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। यों तो मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य पद से निर्वाचित सदस्यों को आरओ सह बीडीओ वेद प्रकाश द्वारा मतगणना स्थल गया कॉलेज गया में ही प्रदान कर दिया गया था। लेकिन उक्त पदों के शेष सदस्यों सहित ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी के वार्ड पंच पद से निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रखंड में विशेष व्यवस्था की गई है। जंहा निर्वाचित सदस्य अपना प्रमाण पत्र काउंटर पर आकर प्राप्त कर रहे हैं।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी