वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा की टीम शाखा मंत्री मुकेश सिंह के नेतृत्व में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का 98 वां वार्षिक अधिवेशन जो पूरी (भुवनेश्वर) में दिनांक 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी में शामिल होने के लिए गया शाखा की 7 सदस्यीय टीम डेलीगेट स्पेशल ट्रेन से पटना से भुवनेश्वर (पूरी) के लिए रवाना हुई। उत्तम कुमार मीडिया प्रभारी, ईसीआरकेयू ,शाखा गया ने बताया कि कर्मचारियों के विभिन्न लंबित मांगों को लागू करवाने का दृढ़ संकल्प लेकर गया शाखा सचिव मुकेश सिंह के साथ उपाध्यक्ष अवधेश कुमार ,पूर्व अध्यक्ष मधुर लाल मंडल ,डेलीगेट रामचंद्र यादव, शाखा पार्षद पंकज कुमार सिंह, धनंजय कुमार एवं उपेंद्र यादव रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया मुख्य मांगों में एनपीएस से ओपीएस में कर्मचारियों को लाना जो 1 .1. 2004 के बाद नियुक्त हुए है। साथ ही रेलवे का निजीकरण एवं निगमीकरण पर रोक, रिक्तियों को शीघ्र भरना आदि मांगों को लेकर मुख्य चर्चा होगी।