
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा ने एआईआरएफ के आह्वान पर 20 मार्च को क्रू लॉबी/रनिंग रूम/गया परिसर अंतर्गत ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा एक विशाल धरना -प्रदर्शन आहूत की गई। जिसमें मुख्य मुद्दे- रनिंग कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याएं थी। जैसे एनपीएस को हटाकर पुरानी एवं ग्रांटेड फैमिली पेंशन देना, रनिंग रूम में विशेषकर लोको पायलट का मोबाइल जमा करवा लेना, 9 घंटे की ड्यूटी के पश्चात रिलीफ नहीं करना, स्पेड के केस में रिमूव फ्रॉम सर्विस करना, हेड क्वार्टर ओवरशूट करना, 36 घंटे के अंदर हेड क्वार्टर वापस करना आदि मांग शामिल है। वक्ताओं ने कहा उनकी सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है। नाइट ड्यूटी भत्ता को एक निर्धारित सीमा तक लिमिट कर दिया गया है। जबकि पूरी रात ड्यूटी लेते हैं, यह अन्यायपूर्ण है। 21 मार्च को संपूर्ण भारत वर्ष के जिला स्तरों पर एआईआरएफ के आह्वान पर ईसीआरकेयू तथा सभी जोनल इकाइयां, शिक्षक संघ को साथ लेकर एक धरना दिया जायेगा। सुबह 9 बजे बाइक रैली निकालकर सभी को जागरूक करते हुए एक धरना यूनियन कार्यालय परिसर अंतर्गत किया जाएगा। इस अवसर पर ईसीआरकेयू हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू सह वर्किंग कमेटी सदस्य एआईआरएफ, नई दिल्ली मिथिलेश कुमार मुख्य वक्ता थे। मुख्य क्रू नियंत्रक/गया एस. जेड हक , गया शाखा अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, लोको पायलट नरेश कुमार, आरके अवस्थी, दीपक शर्मा ,सुमित कुमार ,जेके चौबे ,प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार ,राजीव कुमार, आरके यादव ,रंजीत सिंह ,चंदन कुमार ,अविनाश कुमार ,गया शाखा उपाध्यक्ष एके ओझा, बीके चौधरी ,संगठन मंत्री संजीत कुमार, रवि राज, सीसीएम मनोज कुमार, डेली गेट अजय कुमार सिंह महिला शाखा सचिव मुन्नी कुमारी शाखा पार्षद नित्यानंद कुमार ,अमरदीप कुमार, पीयूष शर्मा ,मदन राम ,संत कुमार निराला ,दीपक मिस्त्री के अलावा सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित थे।