वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा 19 सितंबर 2023 को यूनियन कार्यालय परिसर अंतर्गत सुबह 8:00 बजे आज ही के दिन 1968 के हड़ताल में शहीद हुए हमारे रेल कर्मचारियों की याद में शहीद दिवस मनाया। जैसा कि ज्ञात है आज ही के दिन 19 सितंबर 1968 को रेल कर्मियों ने महंगाई भत्ता एवं न्यूनतम वेतन निर्धारित करने की मांगों को लेकर रेल हड़ताल किया था। तत्कालीन सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियों के तहत हड़ताल तोड़वाने के लिए हड़ताली रेल कर्मियों के ऊपर बर्बरता पूर्वक जुल्म ढाया परिणाम स्वरूप हमारे कई रेल कर्मी शहीद हो गए । उन शहीदों में कामरेड परेश सान्याल, रमन आचार्य, किशन गोपाल ,लक्ष्मण शाह ,राजबहादुर ,देवराज, गुरदीप सिंह, घामा, अर्जुन सिंह आदि प्रमुख रहे थे। इसके साथ ईसीआरकेयू गया की टीम ने रेल कर्मियों के शहादत के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए अनुमंडल रेल अस्पताल गया में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर कामरेड मिथिलेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष हाजीपुर सह पी एन एम प्रभारी डीडीयू गया शाखा अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शाखा सचिव मुकेश सिंह ,संतोष कुमार ,संजीत कुमार ,राजीव रंजन कुमार ,नीरज कुमार, महिला शाखा अध्यक्ष नर्मदा शांडिल्य सचिव मुन्नी कुमारी , मदन राम, विनोद कुमार ,आर के अवस्थी, नित्यानंद प्रसाद, राहुल कुमार, रवि राज ,बबलू कुमार ,सुजीत कुमार ,पंकज कुमार सिंह के अलावा बहुत सारे रेल कर्मचारी उपस्थित थे।