वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

शुक्रवार को गया जंक्शन के आरआरआई कार्यालय के समक्ष ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियनके बैनर तले कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की। जिसमें 3 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद ने किया। सभी लोगों ने अपनी बातों को जोरदार तरीके से रखा। बता दें कि AIRF द्वारा ग्लोबल सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें NPS यानि नई पेंशन योजना का मुद्दा प्रमुख है। अध्यक्ष ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर 03 अप्रैल को गया स्टेशन के मेन गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ टीटीई लॉबी के पास गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाने के लिए सरकार पर कैसे दवाब बनाया जाए इस पर लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी चेकिंग स्टाफ ने अपनी बातों को अच्छी तरीके से रखा। मीटिंग की अध्यक्षता बीके चौधरी ने की। इस मौके पर सीआईटी प्रशासन सनाउल्लाह खान आदि सहित चेकिंग स्टाफ मौजूद थे। श्री चौधरी ने कहा कि एआईआरएफ के द्वारा ग्लोबल सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत आगामी 3 अप्रैल को स्टेशन के मुख्य द्वार पर होने वाले धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में रेलकर्मी शामिल होंगे।