
न्यूज डेस्क: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा द्वारा सोमवार को यूनियन कार्यालय गया में कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद की अध्यक्षता में एवं शाखा सचिव मुकेश सिंह की अगुवाई में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें एआईआरएफ के निर्देशानुसार रेलवे ग्लोबल एक्शन सप्ताह 27 मार्च 2023 से 3 अप्रैल तक मनाया जाएगा का निर्णय लिया गया। उत्तम कुमार, मीडिया प्रभारी ईसीआरकेयू शाखा गया के मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस बहाल कराना, स्पैड के केस में रिमूवल फ्रॉम सर्विस का काला कानून को समाप्त करना, करोना काल में फ्रिज किए गए महंगाई भत्ता तथा महंगाई राहत जो 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2022 की अवधि की थी उसे कर्मचारियों एवं पेंशनरों को वापस दिलवाना, सभी विभागों में रिक्त पदों को अविलंब भरना, अन्य महत्वपूर्ण स्थानीय समस्याएं जिससे कर्मचारी हमेशा रूबरू होते हैं ,उनका समाधान करवाना आदि मुख्य मुद्दे रहेंगे। इस क्रम में गया शाखा द्वारा प्रत्येक विभागों में जाकर गेट मीटिंग द्वारा सभी उपस्थित रेल कर्मचारियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी और गेट मीटिंग का क्लिप तैयार करते हुए एआईआरएफ को भेजा जाएगा। इसे एआईआरएफ द्वारा स्क्रुटनी कर आईटीएफ को भेजा जाएगा। जैसा की ज्ञात है एआईआरएफ के महामंत्री कां शिव गोपाल मिश्रा इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन( I .T .F.) जो विश्व लेवल की ट्रेड यूनियन है उसके एक कार्यक्रम में जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) पिछले माह गए थे जिसमें उन्होंने एनपीएस को हटाकर पुरानी एवं गारंटीड पेंशन योजना लागू करने की बात जोरदार ढंग से उठाई थी जिसे (I.T.F.) ने अपना समर्थन देने का वादा किया था। इसी सिलसिले में 27 मार्च से लेकर 3 अप्रैल 2023 तक एआईआरएफ तथा उसकी जोनल इकाइयों द्वारा विभिन्न तरह की मीटिंग ,नुक्कड़ सभा, पोस्टर बैनर, विभिन्न तरह की रैलियां द्वारा जन जागरूकता चलाकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।
उक्त बैठक में गया शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शाखा मंत्री मुकेश सिंह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार महिला शाखा सचिव मुन्नी कुमारी संगठन मंत्री संजीत कुमार, कुणाल रंजन सीसीएम आरके अवस्थी डेलीगेट अजय कुमार सिंह शाखा पार्षद सुमित कुमार ,अमरदीप कुमार, नित्यानंद प्रसाद, रविंद्र कुमार, दीपक मिस्त्री, पियूष शर्मा, बबलू कुमार, सुनील कुमार के अलावा अन्य सदस्य भी मौजूद थे।