मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

विभिन्न 22 पदों के लिए 149 रेलकर्मियों ने भरे नामांकन पत्र
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की सेंट्रल ऑफिस बेयरर के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम बुधवार को समाप्त हो गया। गया के स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत मिथिलेश कुमार ने तीन पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। वर्तमान में श्री कुमार जोनल सहायक महामंत्री के पद पर हैं। उन्होंने बताया इस बार होने वाले चुनाव में कार्यकारी अध्यक्ष पद के अलावा उपाध्यक्ष और सहायक महामंत्री पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया विभिन्न 22 पदों के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए कुल 149 रेलकर्मियों ने नामांकन पत्र भरा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि किस किस पदों के लिए कितने उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र भरा है। उन्होंने बताया ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कमेटी में जनरल सेक्रेटरी, अध्यक्ष, अडिशनल जनरल सेक्रेटरी तथा कोषाध्यक्ष के एक एक पद के लिए, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष और सहायक महामंत्री के दो दो पद तथा उपाध्यक्ष व संगठन मंत्री के चार चार पद व शेष डेलीगेट के पदों के लिए चुनाव होना है।