
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2022-23 में अब तक जहां एक ओर माल ढुलाई में कीर्तिमान स्थापित किया गया है, वहीं दूसरी ओर उससे प्राप्त होने वाले राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है । चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक पूर्व मध्य रेल द्वारा कुल 119.81 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई। यह ढुलाई पिछले वित्तीय वर्ष के समान अवधि में की गई माल ढुलाई 108.23 मिलियन टन की तुलना में 10.69 प्रतिशत अधिक है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि माल ढुलाई से ₹15,011 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त ₹ 12,704 करोड़ से 2307 करोड़ रूपए अधिक है।