वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा शनिवार को गया जंक्शन आएंगे। जो डीडीयू के डीआरएम के साथ गया जंक्शन के मॉडल प्रोजेक्ट का जायजा लेंगे। जीएम प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक और अपने जोनल ब्रांच के अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन द्वारा सुबह 08.15 बजे पटना जंक्शन से प्रस्थान करेंगे। जिनके गया 10.45 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है। जीएम बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया रेलखंड का विंडो निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान गया जंक्शन का डेवलपमेंट तथा मास्टर प्लान को देखेंगे। इसके साथ ही डीडीयू व गया सेक्शन का बाईपास और डीएफसी के कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे।