वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने शनिवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा सर्वप्रथम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के आरआरआई संबंधी किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया तथा उनकी समीक्षा की गई। तदुपरांत महाप्रबंधक द्वारा प्लांट डिपो में कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की गई। इसके बाद महाप्रबंधक अनुपम शर्मा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर मंडल में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत हुए तथा उनकी समीक्षा की। महाप्रबंधक द्वारा डीडीयू मंडल की इस निरीक्षण यात्रा के दौरान पूर्व मध्य रेल के पीसीएसटीई राजेश कुमार, पीसीई दिनेश कुमार, पीसीईई रंजन श्रीवास्तव तथा डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय सहित विभिन्न रेल अधिकारी उपस्थित रहे।