
परैया प्रखंड के बगाही पंचायत स्थित हरिदासपुर गाँव में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से किसान लखन राम का कच्चा मकान गिर गया। खपरैल व मिट्टी का बना मकान अचानक एक ओर गिर पड़ा। जिसमें किसी को चोट नही आई। लेकिन घटना से गरीब परिवार को भारी क्षति हुई। घर में रखा सभी छोटे बड़े बर्तन व समान घर गिरने से टूट गया। घटना की जानकारी पर स्थानीय ग्रामीण सह जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भरत चंद्रवंशी ने पदाधिकारियों से सम्पर्क कर घटना की जानकारी देते हुए गरीब परिवार को उचित मुआवजा सरकारी स्तर से दिलवाने की बात की।
रिपोर्ट:- सहजानंद सरस्वती