
बुधवार को गया जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा प्रिया भारती के ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के छात्रों के परीक्षा की तैयारी हेतु ई-मैग्जीन का विमोचन किया। बताया गया है कि इस मैगजीन में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, हिंदी तथा अंग्रेजी में छात्रों के लिए वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय अति संभावित प्रश्नों का उत्तर सहित सेट दिया गया है। साथी हीं प्रत्येक विषय के मैगजीन में छात्रों के अभ्यास के लिए प्रश्न पत्र का मॉडल सेट भी प्रस्तुत किया गया है। यह ई- मैग्जीन गया गाइडेंस प्रोग्राम के यु ट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इस मैगजीन को प्रत्येक माध्यमिक विद्यालयों में उपलब्ध दशम वर्ग के छात्रों के व्हाट्सएप समूह के माध्यम से छात्रों तक इसका लिंक शेयर किया जा रहा है। इसकी सहायता से छात्र सभी विषयों का अभ्यास कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रमोद कुमार जिला स्कूल गया, डॉ राकेश कुमार सत्यवंती उवि कारीसोवा, डॉ विवेक कुमार सोनू लाल वर्णवाल गर्ल्स उवि मानपुर, आलोक कुमार किसान उवि बगदाहा, आकाश आनंद उवि बोधगया, नलीन विभूति उवि सकरदास नवादा, डॉ पुरुषोत्तम रंजन रंगलाल इंटर स्कूल शेरघाटी, प्रमोद कुमार चंद्रशेखर उवि माड़नपुर गया, उत्तम कुमार मध्य विद्यालय मुसैला, दिलीप कुमार बीआरपी माध्यमिक शिक्षा गया एवं जीजीपी के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल