
सड़क पर बड़े गढ्ढे में भरा रहता है बारिश का पानी

दुकानों के आगे लगे ठेलों के अतिक्रमण से भी दुकानदार हो रहे हैं परेशान,ग्राहकों को आने में होती है परेशानी

विकास कुमार ब्यूरो रिपोर्ट:- फतेहपुर के मुख्य बाजार झंडा चौक से लेकर बस स्टैंड तक पूरा सड़क जर्जर हालात में पहुंच चुकी है। आये दिन छोटे छोटे एक्सीडेंट होते रहते हैं, जहां एक ओर फतेहपुर का नगर पंचायत की दर्जा दिया गया है वहीं दूसरी ओर सड़क का ये हालत होना, अपने आप मे फतेहपुर की दयनीय व्यवस्था का दुर्भाग्यपूर्ण चित्रण प्रस्तुत करता है।
बाहर से आने वाले लोग व आसपास के दुकानदार भी सड़क के इस हालात से काफी परेशान है और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।दुकानों के आगे सड़क पर पानी जमा रहने के कारण दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक दुकान आने के बजाए सड़क पर से हीं आगे बढ़ जाते हैं। विधायक और मुखिया भी इसी क्षेत्रो से होकर गुजरते हैं पर वो इस हालत को देख कर भी अनदेखा कर देते हैं।