
डुमरीया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के डुुमरीया – सलैया मोड़ से एक ट्रक पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस गाड़ी को देख ट्रक चालक को फरार हो गया। पुलिस इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात प्राथमिकी दर्ज किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 30-35 लाख के आसपास बताई जा रही है। वहीं मामले में कारोबारियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में पुलिस टीम जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कारोबारियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शराब की एक बड़ी खेप झारखंड के नौडीहा थाना क्षेत्र से डुमरीया की तरफ आ रही थी। डुमरीया थाना गस्ती पर थी इसी दौरान सलैया मोड़ के समीप पुलिस गाड़ी खड़े देख ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और गाड़ी की छानबीन की गई। पुलिस उक्त ट्रक को सलैया मोड़ से थाना लाई है।खबर लिखे जाने तक शराब की गिनती जारी थी।
इमामगंज एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि शराब से भरी एक ट्रक बरामद होने की सूचना मिली है।