वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

धनबाद-गोमो रेलखंड के नीचीतपुर-तेतुलमारी स्टेशन के बीच किमी 284/19-21 पर आर.यू.बी. के प्रावधान के लिए 30 जनवरी 10 फरवरी एवं 22 फरवरी को सुबह 8.30 बजे से संध्या 05.30 बजे तक 9 घंटे के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा । इसके फलस्वरूप ब्लॉक अवधि में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के CPRO राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि 30 जनवरी 10 फरवरी एवं 22 फरवरी गया होकर चलने वाली 03545/03546 आसनसोल- गया- आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03553/03554 आसनसोल- वाराणसी- आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।
जबकि 30 जनवरी, 10 फरवरी एवं 22 फरवरी को गया होकर चलने वाली 13151 कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस को 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।
10 फरवरी को 3167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस कोलकाता से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।
22 फरवरी को 12329 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनस पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। जबकि 30 जनवरी एवं 10 फरवरी को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा- पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी। उन्होंने बताया है कि 8 एवं 20 फरवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी। 29 जनवरी को लालकुआं से प्रस्थान करने वाली 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चली। 9 फरवरी को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12330 आनंद विहार टर्मिनस-सियालदह पश्चिम बंगाल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- पटना- झाझा- आसनसोल होकर चलेगी। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- पटना- झाझा – आसनसोल होकर चलेगी। 21 फरवरी को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी।