
दीपक कुमार ,मगध लाइव न्यूज डेस्क
फतेहपुर ;बारा पंचायत अंतर्गत बारा गांव में मंगलवार को खलिहान में भीषण आग लग गई । घटना में गांव के दर्जनों किसानों के खलिहान में रखे करीब 15 बीघे खेत का दलहन फसल सहित 12नेवारी की पुंज जलकर राख हो गया । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे एक खलिहान से आग की लपट निकलने लगी ,जिसे देखकर गांव के लोग बुझाने के लिए दौड़ते हुए स्थल की ओर पहुंचे आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह बुझने के बदले बढ़ता ही चला गया और देखते ही देखते खलिहान में रखे दलहन फसल सहित नेवारी के कई पुंज को भी लपेट में ले लिया।
घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई तब गया से दमकल आकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दर्जनों किसानों का खलिहान पूरी तरह से जल चुका था। घटना में कैलाश राजवंशी , अमलेश चौधरी , लालो चौधरी ,भोला चौधरी ,नंदलाल पासवान , राजेश पासवान , हेमंत पासवान , मनोज चौधरी , चांदो राजवंशी चांदो चौधरी , जगदीश राजवंशी , मौजीलाल चौधरी ,बिनोद चौधरी ,भोला राजवंशी ,श्रवण मिस्त्री के करीब 15 बीघे खेत के दलहन का फसल सहित नेवारी के 12 पुंज जल गया है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार एवं पंचायत समिति पति रामप्रवेश शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर किसानों को सांत्वना दिया साथ ही किसानों के लिए मुआवजे के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि घटना बहुत ही दर्दनाक है । सभी छोटे छोटे जोत के किसान थे, जिनके समक्ष खाने की समस्या हो सकती है।