
डूमरिया -पटना स्टेट हाइवे 69 पर मैगरा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी को लेकर सुबह से लेकर जमा बनी रहती है। सुबह से लेकर शाम तक एक दो एक्सीडेंट हो जाता है। ऑटो रिक्शा नारायणपुर मोड़,मैगरा शिव मंदिर,डूमरिया थाना के मंझौली बाजार,थाना क्षेत्र के बिजली पावर ग्रिड के पास ऑटो रिक्शा रोड पर ही लगाया जाता है। जिसमे दुर्घटना होती रहती है और जाम की स्थिति बनी रहती है। एक ऑटो रिक्शा चालक ने बताया कि ऑटो रिक्शा का स्टैंड नही रहने के कारण रोड पर ही लगाया जाता है। बतादे दी शुकवार को हेसरा रामपुर में पहाड़ी पर उर्स व कौवाली को लेकर मेला का आयोजन किया था। जिसको लेकर चार पहिया वाहन ,ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल को आने जाने की सिलसिला जारी था। जिसको लेकर मैगरा शिव मंदिर से लेकर मैगरा पुल व नारायणपुर बाजार तक जाम की स्थिति बहुत ज्यादा होने के चलते जाम लगा रहा। रोड से जाम हटाने के लिए प्रशासन की और से कोई इंतेजाम नही रहने के कारण आधा-आधा घंटे पर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही।
रिपोर्ट– दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया