
परैया प्रखंड से गुजरने वाले गया-परैया सड़क में गुरुवार दोपहर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी। घटना में गया से घर लौट रहे बाइक सवार बोकनारी निवासी 27 वर्षीय युवक संजय चौधरी को गम्भीर चोट आई है। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर किया गया, लेकिन एम्बुलेंस में तेल नही रहने के कारण एक घन्टे तक युवक दर्द से तड़पता रहा। वहीं जब समस्या को लेकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीण अस्पताल में हंगामा करने लगें। तब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानी गौरव कुमार ने कहा कि सर्वर डाउन रहने के कारण ऑनलाइन प्रक्रिया में समस्या के कारण एम्बुलेंस में तेल नही डाला गया है। घटना की अचानक सूचना पर प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव के आने पर आनन फानन में एम्बुलेंस में तेल डालकर रोगी को गया भेजा गया। वहीं घायल युवक को सड़क से उठाकर उपचार हेतु परैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार ने इसे हॉस्पिटल प्रशासन तथा सरकार की घोर लापरवाही बताया। विभिन्न समस्याओं का हवाला देकर गरीबों के जान से खेलने वाले सरकारी तंत्र की इस कुव्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए समस्या के निदान हेतु आंदोलन की बात भी कही गयी।
इधर स्थानीय ग्रामीणों ने भी अस्पताल प्रबंधन को आड़े हांथो लिया। जहां प्रभारी और प्रबंधक की लापरवाही से ग्रामीणों के जान पर बन आई है। विगत सप्ताह एम्बुलेंस लम्बे समय तक खराब रहा और जब जब बनकर आया तो उसमें तेल नही होना प्रबंधन के गैर जिम्मेवार रवैया को दर्शाता है।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती, परैया