रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता


नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सोमवार को माखप प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार और मगध इंटरनेशनल के निदेशक सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजन समिति के सदस्य सौरव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1600 मीटर दौड़ शामिल था।
जिसमे 100 मीटर दौड़ में अंकित कुमार प्रथम, धर्मेंद्र कुमार द्वितीय एवं दीपक कुमार तृतीय, 200 मीटर दौड़ में प्रिंस कुमार प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय और चंदन कुमार तृतीय, 400 मीटर दौड़ में अंकित कुमार प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय और चंदन कुमार तृतीय, 800 मीटर दौड़ में छोटू कुमार प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय और दीपक कुमार तृतीय तथा 1600 मीटर दौड़ में धर्मेन्द्र कुमार प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय और
धीराज कुमार तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिट्टू कुमार, आनंद कुमार, ऋतिक कुमार, शिवम कुमार, मोनू कुमार, नवीन कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार आदि स्थानीय युवकों से सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
GIPHY App Key not set. Please check settings