
बेलागंज। दानापुर रेलवे मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार और अन्य कईं वरीय पदाधिकारियों की टीम ने गुरुवार को चाकन्द,रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।डीआरएम प्रभात कुमार और अन्य पदाधिकारियों की अगवानी स्टेशन प्रबंधक पवन कुमार सहित अन्य रेलकर्मियों ने की।चाकन्द रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन कार्यालय में कर्मियों से सिस्टम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली और स्वयं सिस्टम को ऑपरेट किया।डीआरएम ने स्टेशन काउंटर पर रहे कौशल कुमार नामक रेलकर्मी के ड्रेस में नहीं रहने पर फटकार लगाई।उन्होंने चाकन्द रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन और महीने में टिकटों की बिक्री की जानकारी स्टेशन प्रबंधक से ली।स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यहां प्रति माह लगभग एक लाख अस्सी हजार रूपये क का राजस्व आता है।पदाधिकारियों की टीम यहां गुड्स ट्रेनों के ठहराव और उससे पश्चिम रेलवे की जमीन पर चाहरदीवारी निर्माण कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दी।डीआरएम ने स्टेशन के उत्तर-पश्चिमी में नये रेलवे ट्रैक से लोगों को आवागमन की कठिनाइयों के मद्देनजर रेलवे पदाधिकारियों को कईं अहम निर्देश दिये।

डीआरएम प्रभात कुमार के साथ एडीआरएम,दानापुर रेलवे मंडल टीआई आलोक कुमार सिंह,अवधेश कुमार,ए•के•मौर्य ने पुरे चाकन्द रेलवे स्टेशन परिसर का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को यहां की समस्याओं के निराकरण के लिए पहल किये जाने का निर्देश दिया है।इधर,डीआरएम के चाकन्द आगमन पर स्थानीय लोगों ने मो०वसीम अंसारी के नेतृत्व में बारा पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश,श्रीकांत कुमार आदि ने यहां इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग की।डीआरएम स्थानीय लोगों को मांगों पर विचार करने आश्वासन दिया हैं।
रिपोर्ट:- अजीत कुमार