डीडीयू मंडल में डीआरएम की अध्यक्षता में संरक्षा संगोष्ठी का हुआ आयोजन
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने हेतु निरंतर कार्यरत है। इसी क्रम में मंगलवार को विद्युत परिचालन विभाग, डीडीयू मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन डीडीयू जंक्शन के इंडियन इंस्टिट्यूट रेल कॉलोनी स्थित रेल सामुदायिक भवन में किया गया। संगोष्ठी में डीडीयू मंडल के विभिन्न लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, शंटमैन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आदि ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी के दौरान कर्मियों को संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने संबंधी विभिन्न बिंदुओं के बारे में बताया गया तथा इस संबंध में उनकी जानकारी को और मजबूत तथा अद्यतन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित सभी रेल कर्मियों से सदैव सजग व सतर्क रहने को कहा गया ताकि किसी चूक की संभावना न रहे और रेल परिचालन पूर्णतया संरक्षित रहे। ट्रेन परिचालन के दौरान सदैव स्पैड (SPAD) की स्थिति से बचाव करने, सुरक्षित शंटिंग करने व सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित रखने पर बल दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में विद्युत परिचालन विभाग द्वारा आयोजित संरक्षा संगोष्ठी में वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल विद्युत अभियंता(परिचालन) इंदु प्रकाश, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी इक़बाल अहमद, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) मोहम्मद इक़बाल आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।