
परैया थाना क्षेत्र के सखवा गांव के निकट स्थित वंशीधर बाबा मंदिर के पास गुरुवार दोपहर बड़ी घटना घटी। जिसके बाद घटना स्थल पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। घटना में गया से परैया आ रहे रोड़ रोलर का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया। जिसके बाद रोलर बाई ओर सड़क किनारे ढल गया। अत्यधिक भार वाले रोलर को ढलता देख चालक रोलर छोड़कर कूदा, जिसमें उसके सर में गम्भीर चोट आ गयी। घटना के बाद गम्भीर रूप से घायल अधेड़ को गया के तरफ से लौट रहे एम्बुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां जांच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक की पहचान कोंच थाना क्षेत्र के लक्षण बिगहा निवासी 55 वर्षीय संजय यादव से हुई है।
थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु गया एएनएमसीएच भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर मामले यूडी एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती ,परैया