
अभय प्रताप ,वजीरगंज(गया ) ; क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी डॉ रविंद्र कुमार रवि को आर्यभट्ट चेतना मंच का जिला संयोजक बनाया गया है । वे वजीरगंज प्रखंड के महदेवा निवासी हैं ,जो पिछले दो दशक से जिले के विभिन्न प्रखंडों में सामाजिक , सांस्कृतिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे है । डॉ रविंद्र को मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुनील कुमार गावस्कर ने मनोनीत करते हुए इनके निष्ठा एवं आत्मविश्वास के साथ किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के प्रति विश्वास प्रकट किया है । डॉ गावस्कर ने बताया कि आर्यभट्ट चेतना मंच राष्ट्रीय स्तर के एक सामाजिक संगठन है, जो देश भर में जलवायु परिवर्तन , पर्यावरण संरक्षण , जैविक खेती , जल संरक्षण , अंधविश्वास ,जात पात , दहेज प्रथा ,नारी उत्पीड़न सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर चेतना जागृति का काम करती है । उन्होंने बताया कि डॉ रविंद्र के आने से गया जिला में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचय जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों को गति के साथ-साथ संगठन को भी मजबूती मिलेगी । इन्हें जिला संयोजक बनाए जाने पर वजीरगंज विधायक बीरेंद्र सिंह मुखिया अशोक पासवान , मुस्ताक साह ,भाजपा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह , उत्तम राजवंशी , रामनरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।