
डोभी थाना क्षेत्र के अमारूत बड़की पोखर के समीप एक 28 वर्षीय महिला को स्थानीय पुलिस ने बेहोशी की हालत में बरामद किया है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार डोभी थाना क्षेत्र के अमारूत बड़की पोखर दादपुर नहर जाने वाली सड़क में सड़क के किनारे एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना के बाद मौके पर डोभी पुलिस की टीम ने पहुँचकर उक्त महिला को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक मुन्ना साव ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहोशी की हालत में ही ऑक्सीजन लगाकर बेहतर इलाज हेतु गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को रेफर कर दिया।महिला की पहचान झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी 28 वर्षीय अनिल यादव की पत्नी बेली देवी के रूप में की गई है। हालांकि महिला की बेहोशी की हालत में पाए जाने को लेकर काफी जिज्ञासा है तथा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। उक्त महिला के दो बच्चे भी बताए जाते हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पीड़ित महिला के परिजनों को दे दिया गया है। पुलिस अभिरक्षा में महिला का इलाज करवाया जा रहा है।
रिपोर्ट – रविन्द्र कुमार ,डोभी