रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने गुरुवार को बोधगया नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण कर महाबोधि कन्वेंशन सेंटर, निर्माणाधीन स्टेट गेस्ट हाउस तथा भविष्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए लैंड बैंक का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने 154 करोड़ की लागत से बने महाबोधि कन्वेंशन सेंटर का विस्तार से निरीक्षण किया। अभियंताओं द्वारा बताया गया कि महाबोधि कन्वेंशन सेंटर पूर्ण हो गया है। इस कन्वेंशन सेंटर में 2000 की क्षमता तथा 500 की क्षमता वाले दो ऑडिटोरियम, वीआईपी लॉन्ज, लगभग 800 लोगों की क्षमता का डाइनिंग हॉल, मल्टीपर्पस हॉल इत्यादि की सुविधा है। 13 एकड़ में बने कन्वेंशन सेंटर बिहार के लिए विश्व स्तर का बहुउद्देश्यीय भवन है। इस कन्वेंशन सेंटर में कॉन्फ्रेंस हॉल एवं मीटिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध है। कन्वेंशन सेंटर में आकर्षक पेंटिंग की व्यवस्था की जाएगी।

वहीं लगभग 136 करोड़ की लागत से बन रहे स्टेट गेस्ट हाउस का भी जिला पदाधिकारी त्यागराजन एसएम ने निरीक्षण किया। इस स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण 5 एकड़ में किया जा रहा है। जिसमें 100 बेड होंगे। जो सुविधायुक्त, आकर्षण एवं विश्व स्तर का होगा। स्टेट गेस्ट हाउस तथा कन्वेंशन सेंटर के लिए ड्रेनेज सिस्टम का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया। कन्वेंशन सेंटर के चारो तरफ जल निकासी की व्यवस्था से संबंधित निरीक्षण किया। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बोधगया ने डीएम को बताया कि ड्रेनेज सिस्टम बुडको के माध्यम से टेंडर निकाला जाएगा। इन दोनों भवनों का पानी अमवां पाइन में जाकर गिरेगा। जिला पदाधिकारी ने कन्वेंशन सेंटर के ऑडिटोरियम में साउंड, लाइट तथा स्क्रीन का भी अच्छी तरह निरीक्षण किया तथा थोड़ी देर बैठ कर अभियंताओं से जानकारी प्राप्त की। इस कन्वेंशन सेंटर में 10 लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। जिला पदाधिकारी के साथ नगर विकास आवास विभाग के अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बुडको, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।