
जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने जिलावासियों को लोक आस्था का महान पर्व छठ के अवसर पर बधाई देते हुए अपील किया कि प्रेम, सद्भाव एवं शांतिपूर्वक इस त्योहार को मनाये और एक-दूसरे के धार्मिक भावना का आदर करते हुए जिले में सर्वधर्म सद्भाव का संदेश जागृत करें।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के लगभग सभी घाटों पर सफाई एवं सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। हर घाट पर कोविड-19 के बचाव हेतु मास्क एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन आवश्यक है। लगभग सभी छठ घाटो पर कोविड टीकाकरण की व्यवस्था है जो व्यक्ति अबतक टीका नहीं लिए हैं, वे टीका अवश्य ले लें।
ज़िला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग है, जिन्होंने कोविड 19 का पहला डोज़ लिया है, वे ही छठ घाट/तालाब पर जाएंगे। जिला पदाधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को छठ घाट पर पटाखा छोड़ने से रोकें। सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा छठ घाट पर पटाखा छोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। हम सुरक्षा, पर्यावरण तथा एक दूसरे को सहयोग करने के प्रति सचेष्ट रहेंगे, तभी हम सुरक्षित रूप से छठ पर्व मना सकेंगे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल