वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया जिले के नगर प्रखंड के चंदौती अंचल अंतर्गत कंडी नवादा और कंडी नवादा वार्ड नं 1 छोटकी नवादा के उन मकान मालिकों को 27 जून 2022 तक घर खाली कर देने का आदेश दिया है जिन्होंने मुआवजे की राशि प्राप्त कर लिया है। घर (स्ट्रक्चर) खाली करने के बाद इसकी सूचना भी देने को कहा गया है। इस संबंध में गया जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने उन रैयतों, मकान मालिकों को एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस को जारी करने की मांग पूर्व में रैयतों ने की थी, क्योंकि पूर्व में मौखिक सूचना देने गए डीएफसीसीआईएल के कर्मचारियों से रैयतों ने लिखित रूप में नोटिस जारी करने की मांग की थी। इसी आलोक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने प्रत्येक मकान मालिकों के नाम से नोटिस जारी करते हुए 27 जून तक इसकी सूचना देने को भी कहा है। इस बीच नोटिस लेकर आए कर्मचारियों के साथ कुछ रैयतों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की भी सूचना मिली है। अब यह नोटिस स्थानीय डीएफसीसीआईएल के कार्यालय से हस्तगत कराया जा रहा है। कई लोग जो मुआवजा की राशि ले चुके हैं उन्होंने नोटिस प्राप्त कर लिया है। विभागीय सूत्रों की माने तो हेमंती देवी, शीला देवी, साधना देवी आदि नोटिस प्राप्त कर चुकी हैं। डीएफसीसीआईएल और जिला प्रशासन का संयुक्त प्रयास है कि ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल परियोजना को समय से पूरा करा लिया जाए।