आरपीएफ ने पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी थी
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
इस रिपोर्ट में एक दिव्यांग के चोरी के मामले में गिरफ्तारी की बात है। रिपोर्ट से दिव्यांगजनों की भावना को आहत करने की कोई मंशा नहीं है।

गया जंक्शन पर सो रहे यात्रियों से चुराए गए दो एन्ड्रॉइड मोबाइल सेट के साथ आरपीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहनेवाले दिव्यांग युवक को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी गया जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फूटेज के आधार पर की गई है। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद अमरजीत और अरविंद शर्मा यात्री ने ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी और बल को सूचना दी कि उनका मोबाइल पोर्टिको से सोने के क्रम में हो गई है। जिसके बाद सीसीटीवी के फूटेज को खंगाला गया तो पाया कि एक दिव्यांग व्यक्ति ने मोबाइल चुराया है। जिसके बाद इसी आधार पर अपराधी की तलाश शुरू की गई। इस क्रम में देखा गया कि बैशाखी के साथ वहीं व्यक्ति पीआरएस कार्यालय के पास बैठा हुआ है। जिसे जांच और तलाशी की गई तो उसके पास यात्रियों से चुराए दो एंड्रॉइड मोबाइल सेट बरामद किया गया। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम राजा बताया। जो कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल थाना क्षेत्र बाबुकला मोहल्ले का रहनेवाला है। जिसने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद गया रेल थाना में आरोपी के विरुद्ध कांड अंकित कराया गया। इधर गया रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कांड अंकित कर उसे न्यायालय में उपस्थापित कराया गया। न्यायिक आदेश के बाद हिरासत(जेल) में भेज दिया गया।