
शुक्रवार को जिला मुख्यालय से आई हुई चिकित्सकों टीम के द्वारा डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैम्प लगाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। इस कैम्प में 69 दिव्यांगजनो का प्रमाण पत्र बनाया गया। इस कैम्प में गया से आये चिकित्सक दल में डॉ० संजय सिंह, डॉ० चंद्रशेखर, डॉ० कुमार मनीष और आलोक के साथ साथ डुमरिया PHC के चिकित्सक डॉ० धर्मवीर, पंकज सिन्हा, बिहार एसोसिएशन ऑफ PwDs के शेरघाटी अनुमण्डल अध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी पारितोष पंकज, शेरघाटी अनुमण्डल संयुक्त सचिव विकास कुमार सिंह, डुमरिया प्रखण्ड अध्यक्ष अजित कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
जिला मीडिया प्रभारी पारितोष पंकज ने बताया कि आज 51 शारीरिक रूप से दिव्यांग(LD), 10 श्रवण सम्बंधित दिव्यांग(HI) और 08 दृष्टि वाधित दिव्यांग (VI) का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया है। वहीं गया से हीं आई हुई साइट सेवर की नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा 55 दिव्यांगजनो का नेत्र जांच कर उन्हें मुफ्त में चश्मा और दवा वितरित किया गया। साइट सेवर की ओर से नेत्र विशेषज्ञों की टीम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ फरनाज़ कौसर, ऑप्टोमेट्रिस्ट आज़ाद कुमार, डीपीसी निकलेश रंजन मजूद थे।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया